खुलासा, लूट के गहने और हथियार के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार

शहर के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित गीताजंलि ज्वेलर्स लूट मामले का खुलासा तीन माह बाद सदर पुलिस ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 6:50 PM

गीतांजलि ज्वेलर्स में लूटकांड, विशेष अनुसंधान टीम को तीन माह बाद मिली सफलता

प्रतिनिधि, हजारीबाग

शहर के कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित गीताजंलि ज्वेलर्स लूट मामले का खुलासा तीन माह बाद सदर पुलिस ने किया. जेवर दुकान में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में चतरा जिला टंडवा के मंडेर टोला के डेविड मिंज, पिता दानियल मिंज, हजारीबाग कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग निवासी अविनाश कुमार पिता कौलेश्वर राम, बांका गांव के विद्या कुमार पिता दीपू प्रसाद, पंकज कुमार पिता बिरजू महतो, कटकमदाग के विक्रम कुमार पिता कौलेश्वर साव के नाम शामिल है. आरोपी डेविड के पास से आर्टिफिसियल ज्वेलर्स सीता हार, दो कंगन, चेन, बिना नंबर के चोरी का बैग, लूटा हुआ मोबाइल, अविनाश कुमार के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, दो गोली, दो गाेल्डेन पोलिस किया हुआ आर्टिफिसियल हार, कान की बाली, कंगन, विद्या कुमार के पास से आर्टिफिसियल सीता हार, चार कंगन, एक चेन, एक चक्र गोली केएफ प्वाइंट 32 गोली, पंकज के पास से आर्टिफिसयल सीता हार, कान का जेवर, एनएस बाइक की चाबी समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

विशेष अनुसंधान टीम की कार्रवाई में मिली सफलता :

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जेवर दुकानों में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले का उद्भेदन को लेकर विशेष अनुसंधान टीम गठन किया था. इसका नेतृत्व सदर एसडीपीओ शिवाशीष कुमार ने की. कांड के अनुसंधान में मिले साक्ष्य और टेक्निकल विशलेषण व सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों तक विशेष अनुसंधान टीम पहुंची. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में डेविड मिंज को गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के सामान को जब्त कर लिया है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हजारीबाग शहर व आसपास स्थित अन्य जेवर दुकानों में लूट के मामले का शीघ्र उदभेदन किया जायेगा.

एसपी से मिला स्वर्णकार प्रतिनिधिमंडल :

हजारीबाग स्वर्णकार संघ के प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हजारीबाग एसपी से मिला. एसपी से मांग की कि स्वर्णकारों की जानमाल की सुरक्षा व्यवस्था को कई जेवर दुकानों में लूट की घटना में शामिल अपराधी अब भी फरार हैं. 23 जुलाई 2023 को हुरहुरू चौक स्थित मां मुनी ज्वेलर्स में चोरी व लूट की घटना हुई थी. गोला रोड स्थित संजीव सोनी ज्वेलर्स गहना दुकान में 28 दिसंबर 2023 को चोरी की घटना हुई थी. 23 अप्रैल 2024 को सोनी अलंकार दीपूगढ़ा के संचालक से जेवर की छिनतई और 29 अप्रैल 2024 को श्वेता ज्वेलर्स कनहरी में लूट की घटना हुई थी. सभी घटनाओं का उद्भेदन व अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version