नरकी जंगल से प्रतिदिन 100 टन कोयले का अवैध कारोबार
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी जंगल से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है.
अवैध कोयला लदे ट्रकों के पकड़े जाने के बाद हुआ मामले का खुलासा
पकड़े गये ट्रक ड्राइवरों ने किया अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़
ड्राइवरों ने कहा स्थानीय पुलिस की मिली भगत से होती है तस्करी
प्रतिनिधि, हजारीबाग
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी जंगल से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के सहारे बोकारो-गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों से कोयले की चोरी कर नरकी जंगल में डंप किया जाता है. कोयला को ट्रक के माध्यम से मंडियों तक पहुंचाया जाता है. अवैध कोयला लदे दो ट्रक चालकों को मुफस्सिल पुलिस सात जुलाई को पकड़ी थी. पकड़े गये चालक विष्णुगढ़ निवासी कौशर अंसारी और शेरघाटी के मो अंसार ने इसका खुलासा किया. चालकों के अनुसार नरकी जंगल से प्रतिदिन 100 टन से अधिक कोयला का उठाव होता है. दोनों चालकों ने यह भी खुलासा किया कि इस कारोबार में स्थानीय थाना पुलिस की मिली भगत से यह कारोबार हो रहा है. विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह ने कहा कि नरकी जंगल से कोयला का अवैध कारोबार नहीं हो रहा है. नरकी-बोकारो जिला से सटा हुआ है. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में कोयला खान नहीं है. स्थानीय पुलिस पर लगाये गये आरोप गलत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है