डेंगू की रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली

जिला वीबीडी कार्यालय सदर अस्पताल से सोमवार को डेंगू रोग से बचाव व जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 6:00 PM
an image

हजारीबाग.

जिला वीबीडी कार्यालय सदर अस्पताल से सोमवार को डेंगू रोग से बचाव व जागरूकता को लेकर रैली निकाली गयी. डॉ कपिलमुनि प्रसाद व वीबीडी पदाधिकारी ने रैली को रवाना किया. रैली में शहरी क्षेत्र की सभी सहिया, बीटीटी. व एएनएम टी. स्कूल, की सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. रैली सदर अस्पताल परिसर से शहर के प्रमुख मार्गों में गुजरी. डेंगू रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए आम लोगों को पोस्टर व हैंडबिल बांटा गया. डॉ कपिलमुनि प्रसाद ने बताया कि मानसून काल में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए लोगों को साफ-सफाई रखना, घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देना, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग नगर निगम के अंतर्गत वैसे सभी स्टॉल जहां नारियल व डाभ की खोपड़ी जमा की जाती है, उन्हें नष्ट करने को कहा जाय. इसके लिए नारियल के खोपड़े को चार टुकड़ों में काटते हुए उसे नष्ट करना आवश्यक है ताकि उसके अंदर वर्षा का जल जमाव न हो सके. इस रैली में जिला वीबीडी कार्यालय, शहरी मलेरिया योजना, जिला आरसीएच कार्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version