19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए ग्रामीण इलाज के बाद स्वस्थ

बेन्दगी में विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए करीब तीन सौ ग्रामीणों की स्थिति इलाज के बाद ठीक हो गयी.

बरही: बेन्दगी में विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए करीब तीन सौ ग्रामीणों की स्थिति इलाज के बाद ठीक हो गयी. चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि विषाक्त भोजन से प्रभावित अब एक भी मरीज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में नहीं हैं. एक जून को हुए अखंड कीर्तन की पूर्णाहुति पर आयोजित भंडारे का प्रसाद खाने के बाद ग्राम बेन्दगी के सैकड़ों लोग बीमार हो गये थे. खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने हलुआ व प्रसाद में इस्तेमाल किये गए खाद्य सामग्री का नमूना जांच के लिए ले गये थे.

आज लगेगा मलेरिया जांच शिविर :

बेन्दगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा ने बताया कि विषाक्त भोजन के मामले में स्थिति सामान्य हो गया है. इलाज़ के बाद करीब सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं. गांव में मच्छरों की समस्या बढ़ गई है. शुक्रवार को मलेरिया जांच शिविर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें