35 एनपीए खाताधारकों का मामला सलटा
गंगपाचो स्थित पंचायत भवन में समझौता ऋण शिविर बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के तत्वावधान में लगा.
बरकट्ठा.
गंगपाचो स्थित पंचायत भवन में समझौता ऋण शिविर बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के तत्वावधान में लगा. शिविर में 35 एनपीए ऋण खाताधारकों का समझौता किया गया. इसमें लगभग पांच लाख 50 हजार रुपये की वसूली की गयी. शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एनपीए खाताधारकों को समझौता कर अपना ऋण जमा करने का सुनहरा अवसर है. इसमें कृषकों को छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसका लाभ ग्राहक बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा में आकर उठा सकते हैं. अभी बैंक द्वारा विशेष छूट दी जा रही है. शिविर में बैंक अधिकारी अमरदीप कुमार, राजेश रजक लालू, डालेश्वर पंडित, दिलीप कुमार नायक, अशोक प्रसाद, बेबी देवी, शंकर यादव, बचनदेव भारती, द्वारिका महतो, अनिल चंद्रवंशी, अशोक मंडल, मोती प्रसाद, सीताराम प्रसाद, प्रमोद गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है