दारू के 41707 मतदाता हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा चुनाव में करेंगे वोट
दारू.
दारू प्रखंड के 41707 मतदाता दो लोकसभा हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. इसमें हजारीबाग लोकसभा चुनाव में 27790 और कोडरमा लोकसभा के लिए 13917 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 21483 और महिला मतदाताओं की संख्या 20224 है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में दारू प्रखंड क्षेत्र के करीब 1700 नये मतदाता पहली बार सरकार चुनेंगे. इस संबंध में दारू बीडीओ हारून रशीद ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. 56 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 35 और कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए 21 मतदान केंद्र शामिल है. नौ सेक्टर बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी एक दिन पूर्व संध्या को ही पहुंच जायेंगे. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की सुविधा के लिए धूप से बचने के लिए शेड लगाया जायेगा. मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को निंबू पानी पिलाने के लिए एक कर्मी प्रतिनियुक्त की गई है. वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाता को सुविधा बहाल कराने को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार-चार वोलेंटियर भी रहेंगे. सभी केंद्रो पर हेल्प डेस्क और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है