13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्जन ग्राउंड व न्यू स्टेडियम में 27 से होगा जिलास्तरीय सुब्रतो कप टूर्नामेंट

जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो कप का आयोजन 27 जून से शहर के कर्जन ग्राउंड और न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान) दोनों जगहों पर एक साथ शुरू होगा.

सभी प्रखंड के 600 खिलाड़ी होंगे शामिल, सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 29 जून तक चलेगा प्रतिनिधि, हजारीबाग जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो कप का आयोजन 27 जून से शहर के कर्जन ग्राउंड और न्यू स्टेडियम (संत कोलंबस मैदान) दोनों जगहों पर एक साथ शुरू होगा. टूर्नामेंट तीन दिन 29 जून तक चलेगा. इसमें सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुशा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा व कटकमसांडी के प्रखंड स्तर पर चैंपियन बने अंडर-15 बालक वर्ग और अंडर-17 बालक-बालिका दोनों वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. डीइओ प्रवीन रंजन ने रविवार को बताया 63वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की गई है. 16 प्रखंड से लगभग 600 खिलाड़ी (विद्यार्थी) भाग लेंगे. खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाओं के अलावा आयोजन स्थल पर ही उनके लिए नाश्ता और खाने की व्यवस्था की गई है. खेल के दौरान मेडिकल सुविधा बहाल रहेगी. सुबह खिलाड़ी आएंगे और शाम को वापस अपने प्रखंड चले जाएंगे. डीइओ ने बताया प्रखंड स्तर पर टूर्नामेंट समय पर 19 जून तक पूरा किया गया है. टूर्नामेंट के सफल संचालन को लेकर एक प्रखंड को 30 हजार रुपये मिले थे. 16 प्रखंड मिलाकर प्रतियोगिता के संचालन में चार लाख 80 हजार रुपये खर्च किया गया है. प्रवीन रंजन ने कहा अलग-अलग तीनों टीम के जिला स्तर पर बने विजेता प्रमंडल स्तर पर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की घोषणा अभी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें