कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की हिरासत अवधि बढ़ी

हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की पेशी जेल से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:50 PM

रांची.

हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की पेशी जेल से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में हुई. कोर्ट ने इजहार की न्यायिक हिरासत अवधि एक जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. इजहार अंसारी, इश्तियाक अंसारी के अलावा उनकी कंपनी के खिलाफ इडी आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. अदालत ने इस पर संज्ञान ले लिया है. 16 जनवरी को इडी ने हजारीबाग स्थित उसके आवास व फैक्ट्री पर छापा मारा था. इसके बाद इजहार को गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी के अनुसार 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज में हेराफेरी करने का इजहार अंसारी पर आरोप है. वहीं निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार की पहल पर खान विभाग के अधिकारियों ने इजहार अंसारी की कंपनी को कोल लिंकेज देने की अनुशंसा की थी. इडी ने मनरेगा घोटाला को लेकर की गयी छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के मोबाइल से मिले तथ्यों के आधार पर इजहार अंसारी के घर पर मार्च 2023 में छापा मारा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version