मॉबलिचिंग मामले में अल्पसंख्यक टीम उपायुक्त व एसपी से मिली

बरकट्ठा मॉबलिचिंग मामले में अल्पसंख्यक आयोग की टीम तीन जुलाई की देर रात हजारीबाग सक्रिट हाउस पहुंची.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 6:33 PM

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने आयोग को ज्ञापन सौंपा

हजारीबाग.

बरकट्ठा मॉबलिचिंग मामले में अल्पसंख्यक आयोग की टीम तीन जुलाई की देर रात हजारीबाग सक्रिट हाउस पहुंची. उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की. आयोग ने अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही. इधर, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने आयोग की टीम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने दिये ज्ञापन में मांग की है कि राज्य सरकार घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी सजा दिलाये. साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये. साथ ही झारखंड में मॉबलिचिंग के विरुद्ध कठोर कानून बनाने की मांग राज्य सरकार से की है. मिलने वालों में साजिद हुसैन, मो अख्तर, सदरूल हौदा, मो शोएब शामिल है. मालूम हो कि 30 जून की सुबह रघुनियाडीह निवासी शहाबुद्दीन अंसारी बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान बरकट्ठा के छुतहरि कटिया खेल मैदान के समीप बाइक दुर्घटना हो गयी. शहाबुद्दीन की बाइक से अनीता देवी को धक्का लग गया. वह घायल हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही महिला के घर वाले व आसपास के लोग घटना स्थल पहुंचकर शहाबुद्दीन के साथ मारपीट की. इससे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. शहाबुद्दीन की मौत के बाद पत्नी के आवेदन पर बरकट्ठा थाना में मॉबलिचिंग का मामला दर्ज किया गया. इसी मामले को लेकर अल्पसंख्यक आयोग की टीम तीन जुलाई को घटना स्थल के साथ मृतक शहाबुद्दीन के आवास रघुनियाडीह पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया था. वापसी में टीम में हजारीबाग परिसदन भवन में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version