हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक, इस बार किसके सिर सजेगा ताज?

हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी इस लोकसभा सीट से हैट्रिक लगा चुकी है. 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुकी है. इस लोकसभा चुनाव में ताज किसके सिर सजेगा? चार जून को वोटों की गिनती के साथ इसका फैसला हो जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | May 27, 2024 7:25 PM

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. इस सीट से बीजेपी से मनीष जायसवाल व कांग्रेस से जेपी भाई पटेल समेत 17 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है. 19,39,374 मतदाताओं ने मतदान कर इनकी किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके साथ तय हो जाएगा कि हजारीबाग का ताज किसके सिर सजेगा. बता दें कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की है.

हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए थे 11 यूनिक बूथ


लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 19,39,374 है. इनमें 9,97,225 पुरुष मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 9,42,118 है. इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर कुल 2254 बूथ बनाए गए थे. उनमें 327 शहरी क्षेत्र और 1927 ग्रामीण इलाके में हैं. इनमें से 34 बूथ महिलाओं, 8 बूथ दिव्यांगों और 6 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित किए गए. इस लोकसभा क्षेत्र में 11 यूनिक बूथ बनाए गए थे.

हजारीबाग लोकसभा में बरही समेत पांच विधानसभाएं शामिल


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 1424 गांव हैं. शहरों की संख्या 41 है. इसमें पांच विधानसभाएं आती हैं. बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू और रामगढ़. जिलों में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा व रामगढ़ के इलाके शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में इन चार जिलों के वोटर मतदान करते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी व पार्टी

प्रत्याशी पार्टी
जेपी भाई पटेल कांग्रेस
मनीष जायसवाल बीजेपी
मो मोइनुद्दीन अहमद बहुजन समाज पार्टी
अनिरुद्ध कुमार कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया
कुंज बिहारी कुमार लोकहित अधिकार पार्टी
छठी देवी अखिल भारतीय परिवार पार्टी
निशांत कुमार सिन्हा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया
प्रकाश सोनी भारतीय आजाद सेना
भुवनेश्वर बेदिया समता पार्टी
राजकुमार झारखंड पार्टी
श्याम बिहारी प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी)
अभिषेक कुमार निर्दलीय
मनोज कुमार बेदिया निर्दलीय
विनोद कुमार राणा निर्दलीय
शशिभूषण केसरी निर्दलीय
स‍ंजय कुमार मेहता निर्दलीय
मो सेराज निर्दलीय

2014 में बीजेपी के जयंत सिन्हा ने की थी जीत दर्ज


पिछले तीन लोकसभा चुनावों से बीजेपी विजयी रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जयंत सिन्हा विजयी रहे थे. इन्हें 406931 वोट मिले थे. वोटिंग प्रतिशत था 42.08. दूसरे नंबर पर थे कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह. इन्हें 247803 वोट मिले थे. इनका वोटिंग प्रतिशत था 25.62.

हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक, इस बार किसके सिर सजेगा ताज? 2

2019 में भी बीजेपी के जयंत सिन्हा को मिली थी जीत


2019 के लोकसभा चुनाव में भी जयंत सिन्हा ने हजारीबाग सीट से जीत हासिल की थी. इन्हें 728798 वोट मिले थे. वोटिंग प्रतिशत था 67.42. दूसरे नंबर पर थे कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू. इन्हें 249250 वोट मिले थे. वोटिंग प्रतिशत था 23.06.

हजारीबाग सीट पर 2009 में 53.08 फीसदी हुआ था मतदान


हजारीबाग सीट पर 2009 के लोकसभा चुनाव में 1301651 मतदाता थे. 53.08 फीसदी मतदान हुआ था. 1736 मतदान केंद्र थे. इस वर्ष राज्य का औसत मतदान 50.98 प्रतिशत था.

2014 में 63.69 फीसदी हुआ था मतदान


2014 के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग क्षेत्र में 1518923 मतदाता थे. 63.69 फीसदी मतदान हुआ था. 1788 मतदान केंद्र थे. इस वर्ष राज्य का औसत वोटिंग प्रतिशत 63.82 फीसदी था.

2019 का वोटिंग प्रतिशत था 64.85 फीसदी


हजारीबाग सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 64.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2278 मतदान केंद्र थे. राज्य का औसत वोटिंग प्रतिशत 66.80 था. मतदाताओं की संख्या 1667465 था.

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 71 फीसदी ग्रामीण


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की आबादी 24,23,186 है. इनमें 71 फीसदी ग्रामीण और 29 फीसदी शहरी शामिल हैं. घरों की संख्या 4,39,066 है. अनुसूचित जाति (एससी) 15.25 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 12.96 फीसदी, सामान्य एवं अन्य 71.79 प्रतिशत हैं.

82 फीसदी हिंदू हैं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 82 फीसदी हिंदू हैं. मुस्लिम 15 फीसदी, ईसाई 1 प्रतिशत एवं अन्य 2 फीसदी हैं. यहां की साक्षरता दर 71 फीसदी है. पुरुष 52.75 फीसदी साक्षर हैं, जबकि महिलाएं 47.24 फीसदी साक्षर हैं. लिंगानुपात 896 है.

Also Read: हजारीबाग सीट पर दो विधायक आमने-सामने

Also Read: कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में आमने-सामने की लड़ाई

Next Article

Exit mobile version