16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में भाजपा ने शुरू की तैयारी, नेताओं ने बताए 3-3 नाम

भाजपा सांसद जयंत सिन्हा, हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की उपस्थिति में लगातार मैराथन बैठक हो रही है.

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बजने ही वाला है. इससे पहले हजारीबाग में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संभावित लोकसभा प्रत्याशी को लेकर सोमवार की शाम हजारीबाग बीजेपी कार्यालय में एक बड़ी बैठक हुई. लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार की राय शुमारी के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है.

भाजपा सांसद जयंत सिन्हा, हजारीबाग जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की उपस्थिति में लगातार मैराथन बैठक हो रही है. भाजपा प्रदेश कमेटी द्वारा मनोनीत राय शुमारी संयोजक सुरेश साव और सह संयोजक दिलीप वर्मा हजारीबाग भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं से राय-विचार किये. भाजपा कार्यालय में उपस्थित नेताओं ने बताया कि वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा तीन नाम में कॉमन व अधिकांश का समर्थन मिला. कई भाजपा नेताओं के पक्ष में राय दी गयी.

हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति, जिला, प्रखंड, मंच मोर्चा के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, सांसद लगभग 130 लाेग उपस्थित थे. इस दौरान राय शुमारी में तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव से पहले यह संगठनात्मक प्रक्रिया है जो पूरी की गयी है. सभी की राय का अपना महत्व है.

हजारीबाग में चल रहे ये तीन नाम

हजारीबाग में लोकसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा कार्यालय में उपस्थित नेताओं ने बताया कि वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा तीन नाम में कॉमन व अधिकांश का समर्थन मिला. जयंत सिन्हा के साफ छवि केंद्रीय वित्त समिति समेत लोकसभा की कार्रवाई में बेहतर प्रदर्शन का असर दिखा.

इसके अलावा अन्य दो नाम में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, पूर्व सांसद यदूनाथ पांडेय, पूर्व विधायक मनोज यादव, विधायक जेपी पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी आदि के नाम भी शामिल हैं. सांसद का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. हालांकि पार्टी हमेशा से चौंकाने वाले निर्णय लेती आयी है. इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इन नाम में से ही किसी नेता का नाम सामने आयेगा या फिर कोई नया नाम सरप्राइज देने वाला है.

संसदीय क्षेत्र में भाजपा की तैयारी

संसदीय क्षेत्र और पांच विधानसभा के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता बैठक कर 38 कमेटी का गठन कर चुके हैं. इस बैठक में सांसद जयंत सिन्हा, आदित्य साहू समेत सभी वरिष्ठ भाजपाई उपस्थित थे. यह कमेटी लोकसभा चुनाव संचालन के लिए बनायी गयी है. वहीं, लाभार्थी समिति की बैठक कर आमलोगों तक पहुंचने की रणनीति बनायी है. भाजपा ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया है. वहीं, जयंत सिन्हा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार की तरह कार्यक्रम भी शुरू कर दिए हैं.

बूथ प्रबंधन, कॉल सेंटर का संचालन :

भाजपा का हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा हजारीबाग, बड़कागांव, बरही, मांडू और रामगढ़ के बूथ प्रबंधन की तैयारी भी अंतिम चरण में है. भाजपा प्रदेश कमेटी द्वारा शहर के अटल भवन में भाजपा कॉल सेंटर पिछले कई महीनों से संचालित है. लोकसभा क्षेत्र के 2254 बूथों पर समिति की जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें