हजारीबाग में खनन विभाग की कारवाई, पत्थर, बालू, स्टोन चिप्स सहित हाईवा और पोकलेन जब्त

खान निरीक्षक ने शुक्रवार बताया है कि बिचौलिया मोड़ के पास बिहार जाने वाले सैकड़ों कोयला एवं अन्य खनिज लदे वाहनों की कागजात की जांच में कई कमियां मिली है. इसपर आगे और जांच कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 5:43 AM

हजारीबाग: 

हजारीबाग जिला खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलकुशा प्रखंड के पसेरिया में अवैध पत्थर खदान में छापामारी की. उन्होंने खनन कार्य में प्रयुक्त वाहन जेएच02बीजी-2806, 500 सीएफटी पत्थर, एक एक्सप्लॉडर, एक हैंड ड्रिल मशीन जब्त किया. मौके पर चालक मनोज यादव (पिता बाबुलाल यादव) पपरवा, जयनगर, कोडरमा एवं चालक बिनोद यादव, (पिता स्व किशुन यादव), बेहराबाद, बरही दोनों को गिरफ्तार किया है. अवैध कार्य में प्रयुक्त हाइवा एवं पोकलेन के मालिक चालक सहित सहयोगी मिथिलेश यादव अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू है.

इधर बरकट्ठा अंचल कार्यालय मुख्य गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर (इसमें अवैध बालू लगभग 100 सीएफटी लदे) एवं बरही के बिचौलिया मोड़ पास एक हाईवा (इसमें स्टोन चिप्स लगभग 550 सीएफटी लदे) को जब्त किया गया है. खान निरीक्षक ने शुक्रवार बताया है कि बिचौलिया मोड़ के पास बिहार जाने वाले सैकड़ों कोयला एवं अन्य खनिज लदे वाहनों की कागजात की जांच में कई कमियां मिली है. इसपर आगे और जांच कार्य किया जा रहा है.

Also Read: हजारीबाग में चार दिन से बच्चा लापता, पुलिस की कार्यशैली के विरोध में सड़क जाम
सीमा सुरक्षा बल मेरू में वार्ब की बैठक

सीमा सुरक्षा बल मेरू में वार्ब की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता राजेश कुमार ने की. झारखंड व निकटवर्ती राज्यों में रहने वाले केन्द्रीय पुलिस बलों के सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों की पेन्शन व रिटायरमेन्ट लाभ में हो रही परेशानी पर चर्चा की गयी. पेंशनभोगी सेवानिवृत्त कार्मिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण के लिए वार्ब का गठन किया गया. उपमहानिरीक्षक कैंप के सक्षम अधिकारी राजेश कुमार एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रभारी, सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं आश्रितों की समस्याओं को सुनें. बैठक में सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं आश्रितों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया गया. वार्ब की अगली बैठक मार्च माह में होगी.

Next Article

Exit mobile version