हजारीबाग.
नगर निगम का नया कार्यालय भवन का उदघाटन शीघ्र होगा. इसका उदघाटन राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री करेंगे. जिला परिषद चौक के पास करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में पांच मंजिला आधुनिक सुख सुविधा से लैस भवन बनाया गया है. नगर विकास विभाग ने इस भवन पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किया है. निर्माण कार्य जुड़को द्वारा किया गया है. इस भवन में नगर निगम के 36 वार्ड पार्षदों को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि 52 वार्ड पार्षदों को बैठने के सभाकक्ष बनाया गया है. इस भवन में दो लिफ्ट की सुविधा और पूरा भवन वातानुकूलित करने के लिए 80 एसी लगाये गये हैं. पहले मंजिले में निगम के नये कार्यालय भवन पांच मंजिला बना है. भवन के बैसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी. ग्राउंड फ्लोर में कैंटिन, बैंक, जन शिकायत समेत कई सुविधा उपलब्ध रहेगी. पहले मंजिला में महापौर, नगर आयुक्त, और सहायक नगर आयुक्त कक्ष होगा. इसमें कोर्ट करने के लिए कक्ष भी उपलब्ध है. दूसरे फ्लोर में उप नगर आयुक्त और उपमहापौर कक्ष के अलावा कांफ्रेंस रूम बनाया गया है. तीसरे फ्लोर में चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता समेत 16 इंजीनियर को बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष होगा. चौथे फ्लोर पर एकाउंट सेक्शन और सहायक कर्मियों के लिए होगा. पांचवें मंजिल में बोर्ड मीटिंग बैठने के लिए सभाकक्ष, कांफ्रेंस हॉल समेत कई दफ्तर होंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि नया कार्यालय भवन का उदघाटन शीघ्र किया जायेगा. इसकी तैयारी सरकार में चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है