राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हजारीबाग जिला में 78,869 लाल कार्ड बनेंगे. लाल कार्ड का फार्म 30 सितंबर जरूरतमंद भर कर जमा कर सकते हैं. प्रखंड स्तरीय टीम आवेदनों की जांच करेगी. इसमें एसटी, एससी, विधवा, नि:शक्त, वृद्ध, असाध्य ग्रसित व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी.
यह राशन कार्ड वर्तमान पीएच कार्ड से अलग होगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि हजारीबाग जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार 17 लाख लोग हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 14 लाख लोगों को जोड़ा गया है. कार्ड में भी प्रति व्यक्ति को पांच किलो अनाज दिये जाने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिला में करीब 30 हजार पीएच कार्डधारी दो-दो जगह से अनाज उठाव कर रहे हैं.
उनकी छंटनी की जा रही है. छह माह से राशन नहीं उठानेवाले कार्डधारियों का कार्ड निरस्त किया जा रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन 600 कार्ड बनाये जा रहे हैं. बीडीओ ने की बैठक: इधर, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सदर प्रखंड में बीडीओ सौरव कुमार भुवनिया ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की.
बैठक में लाभुकों के चयन को लेकर उनको दिशा-निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि लंबित आवेदन और नये आवेदन को निर्धारित समय में निष्पादित किये जायें. प्रखंड स्तर की कमेटी प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों की सूची प्रकाशित करें. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केएन झा मौजूद थे.
posted by : sameer oraon