15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वार्ड पार्षद मंजीत यादव गिरफ्तार, जेल भेजा गया

पूर्व वार्ड पार्षद मंजीत यादव को लोहसिंघना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुत्र मित और कृष्णा यादव की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

हजारीबाग.

पूर्व वार्ड पार्षद मंजीत यादव को लोहसिंघना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर लोहसिंघना थाना में 93/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी खिरगांव सिरका स्थित आवास से हुई. लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी पर 15 मई 2024 को एक मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सहाबुद्दीन कुरैशी ने दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार सरदार रोड निवासी सदाव हसनैन और इसका दोस्त शहबाज कुरैशी 12 मई 2024 को 9.30 बजे रात स्कूटी जेएच02बीजे5735 से दोनों इंद्रपुरी से पीटीसी चौक की ओर जा रहे थे. आकाशद्वीप होटल के समीप मंजीत यादव, बेटा मित यादव व दूसरा बेटा कृष्णा यादव ब्रेजा गाड़ी जेएच02बीएच9910 व दूसरी गाड़ी थार जेएच02बीएफ7340 से पहुंचा. दोनों को बोला कि तुमलोग हीरो बनते हो. दोनों ओर से विवाद बढ़ गया. इसी बीच मित यादव ने ब्रेजा गाड़ी से मेरे स्कूटी को पीछे से धक्का मार दिया. स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और सदाब हसनैन, दोस्त शहबाज कुरैशी घायल हो गये. दोनों को गंभीर चोटें आयी. पुन मंजीत यादव ने अपनी थार गाड़ी से धक्का मार दिया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि मंजीत यादव, कृष्णा यादव, मित यादव पर आरोप लगाया है कि वह जान से मारने की नियत से गाड़ी से धक्का मारा था. थाना प्रभारी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें