जर्जर पोल को बदलने की मांग को लेकर महाप्रबंधक से मिला
शहर के रामनगर चौक से कदमा रोड तक लगे 11 हजार वोल्ट के तार का पोल पूरी तरह जर्जर हो गया है.
हजारीबाग.
शहर के रामनगर चौक से कदमा रोड तक लगे 11 हजार वोल्ट के तार का पोल पूरी तरह जर्जर हो गया है. लोहे के पोल में जंग लगने के कारण कमजोर होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसके साथ बिजली की अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल भाजपा नेता अधिवक्ता राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिला. विद्युत महाप्रबंधक से मिला. शिष्टमंडल ने समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा्. जीएम को बताया गया कि जल्द जर्जर पोल बदल कर इसके स्थान पर रेल पोल लगाने की मांग की. मिलने वालों में शुक्ला तुरी, प्रमोद कुमार सिंह, भानुप्रताप महतो, प्रियंका कुमारी, नीरज नारायण लाल, ललन साहू, बालेश्वर साव, अजय कुुमार, विनय मेहता, शैलेंद्र सिन्हा, विजय कुमार के नाम शामिल है. महाप्रबंधक ने शिष्टमंडल को आश्वास्त किया कि इन मुद्दों पर शीघ्र विभाग कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है