रोज कमाने खाने वाले भीषण गर्मी में नहीं कर पा रहे मजदूरी

चुरचू प्रखंड और कोयलांचल क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही है. लू और गर्म हवा चलने से गलियों व सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:26 PM
an image

चरही.

चुरचू प्रखंड और कोयलांचल क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही है. लू और गर्म हवा चलने से गलियों व सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. सुबह आठ बजते ही सूर्य की तपिश चढ़ने लगती है. शाम छह बजे ही लोग राहत की सांस ले पाते हैं. भीषण गर्मी के कारण रोज मजदूरी करने वाले मजदूरों पर असर पड़ रहा है. मजदूर भी मजदूरी के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. गर्मी पड़ने के कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. इस गर्मी से कई तालाब, कुएं,नदी-नाले, आहर, पोखर, चुएं और डाडी सूख रहे हैं. यहां तक की चापानल से भी पानी कम निकलने लगे हैं. इस भीषण गर्मी के कारण पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचने लगा है. इससे आमजन, मवेशी, पशु-पक्षी और जंगली जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं. पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. ग्रामीण गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश होने का इंतजार करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से लगातार भीषण गर्मी पड़ती रही तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version