अतिक्रमण हटाने के आधे घंटे बाद फिर से दुकान लगाने के लिए आपस में भिड़े दुकानदार प्रतिनिधि, हजारीबाग शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. यह कार्रवाई सदर एसडीओ शैलेश कुमार और नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर किया गया. 24 जून को सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए फुटपाथ, दुकान, ठेला समेत अन्य दुकानों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर अंचल अधिकारी मयंक भूषण, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और ट्रैफिक पुलिस की टीम संयुक्त रूप से सड़क पर उतरी. पुराना समाहरणालय के समीप जिला नियंत्रण कक्ष से लेकर झील त्रिमूर्ति चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं आरोग्यम अस्पताल जिला मोड़ से लेकर निर्मल महतो पार्क के आवास तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाया गया है. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. पुराना समाहरणालय के मुख्य गेट के सामने प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटा दिया था. ठीक आधे घंटे बाद इस स्थान पर फिर से फुटपाथ दुकान लगाने के लिए दो फुटपाथ दुकानदार आपस में उलझ गए. दोनों दुकानदार एक ही स्थान पर अपना-अपना ठेला लगाने का दावा कर रहे थे. देखते ही देखते दोनों दुकानदार मारपीट के लिए उतारू हो गए. दोनों का हंगामा देख भीड़ इकट्ठा हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है