सिजुवा में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण

राजकीय उत्क्रमित मवि सिजुवा में विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 4:17 PM

बरकट्ठा.

राजकीय उत्क्रमित मवि सिजुवा में विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव व प्रधानाध्यापक बालेश्वर साव ने सात छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. सिजुवा गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवागमन करने में काफी परेशानी होती थी. आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था ठीक नहीं के कारण यहां के बच्चे-बच्चियां को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानी होती है. रास्ते के लिए कई बार जिला में उपायुक्त को जानकारी दी गयी. डेगलाल साव ने बताया कि इस रास्ता के लिए लोकसभा चुनाव में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था. बीडीओ के द्वारा जनता के बीच आश्वासन दिया गया था कि चुनाव खत्म होते ही सड़क बनवाया जाएगा जो अब तक नहीं हो पाया. मौके पर वार्ड सदस्य रिंकी देवी, सुखदेव सिंह, कालेश्वर सिंह, बालेश्वर सिंह, मोहन सिंह, खागीय देवी, सुनील सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version