उमवि पंचरुखी तिलैया में साइकिल वितरण
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखी तिलैया में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया.
बरकट्ठा.
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचरुखी तिलैया में विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी व प्रधानाध्यापक जयलाल प्रसाद ने साइकिल का वितरण किया. विद्यालय के अष्टम वर्ग में अध्ययनरत 20 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. डेगलाल साव ने कहा कि झारखंड सरकार ने बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. उन्होंने बच्चों को साइकिल की बेहतर ढंग से देखभाल करने और नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सही नहीं पाये जाने पर शिक्षकों को इसमें सुधार लाने की बात कही. मौके पर शिक्षक नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अध्यक्ष संतोष कुमार, विक्की सिंह, सोमनाथ सिंह, महादेव टुडू, दुलारचंद टुडू, बसंती देवी, चमेली देवी, जितनी देवी, आशा टुडू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है