संस्कृत में 32, वस्तानिया-फोकानिया में 39 विद्यार्थी अनुपस्थित
जिले में संस्कृत बोर्ड (मध्यमा) व वस्तानिया (आठवीं), फोकानिया (दसवीं) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी.
हजारीबाग.
जिले में संस्कृत बोर्ड (मध्यमा) व वस्तानिया (आठवीं), फोकानिया (दसवीं) की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी. झारखंड अधिविध परिषद (जैक) को रिपोर्ट भेजी गयी. संस्कृत बोर्ड में 330 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इसमें 298 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. लगभग 32 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. वहीं, वस्तानिया में 898 व फोकानिया में 352 मिलाकर 1350 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इसमें 1211 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. लगभग 39 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. डीइओ प्रवीन रंजन ने गुरुवार को बताया संस्कृत बोर्ड मध्यमा, वस्तानिया व फोकानिया तीनों परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. डीइओ ने बताया संस्कृत स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा गुरुवार से शुरू है. वहीं, वस्तानिया फोकानिया की प्रायोगिक परीक्षा छह से 10 जुलाई के बीच होगी. विद्यार्थी अपने-अपने मदरसा (स्कूल) में प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है