15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग का आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान चौपारण से शुरू

नीति आयोग का आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ चौपारण से गुरुवार को हुआ.

हजारीबाग.

नीति आयोग का आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ चौपारण से गुरुवार को हुआ. अध्यक्षता बीडीओ सीमा कुमारी व सीओ सह सीडीपीओ संजय कुमार यादव ने की. विद्यालयों के बच्चे सुबह प्रभातफेरी निकाली. बच्चों के साथ बीडीओ, सीओ, बीइओ, आकांक्षी प्रखंड फेलो नीति आयोग के कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रखंड के चार क्षेत्रों में स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस, पोषण, पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया. स्टॉल के माध्यम से एएनसी चेकअप, गोद भराई, अन्नप्राशन, हरा सब्जी ऑर्गेनिक नर्सिंग की जानकारी दी गयी.

नीति आयोग के कार्यक्रम का उद्देश्य :

नीति आयोग का यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. जिले के सभी प्रखंडों में संपूर्णता अभियान चलायेगा जायेगा. अभियान में छह इंडिकेटरों का तीन महीने का एक्शन प्लान नीति आयोग को भेजा गया है. प्रत्येक महीने सभी इंडिकेटरों की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त करेगी. कार्यक्रम में 20 सूत्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्रीति कुमारी, विकास यादव, रामकल सिंह, नीति आयोग के संचित जिंदल, जिला पीरामल फाउंडेशन के शुभम कुमार एवं ताराचंद, आकांक्षी प्रखंड फेलो नीति आयोग के सुरेश कुमार नाहरा, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें