नशामुक्ति राष्ट्रभक्ति का संदेश एनसीसी कैडेट्स ने दियाी
हजारीबाग.
संत कोलंबा कॉलेज में नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने आदर्श वाक्य जिंदगी को कहें हां नशे को ना के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया. नेतृत्व कॉलेज एनसीसी इकाई के कंपनी कमांडर डॉ एसके पांडेय व मुख्य अतिथि डॉ जेआर दास ने किया. नशा मुक्त भारत पखवाड़े की शुरुआत 12 जून को लाल किला से की गयी थी. कैडेट्स ने बुलेटिन बोर्ड्स पर अपने संदेश लिखे हुए थे. डॉ जेआर दास ने कहा कि कैडेट्स आने वाली युवा पीढ़ी है. जिन्हें आने वाले दिनों में देश के विकास में योगदान देना हैं. इसलिए उन्हें नशामुक्त रहना आवश्यक है. उन्होंने एनसीसी के सामाजिक कार्यों की सराहना की. साथ 22 झारखंड एनसीसी बटालियन को धन्यवाद दिया. एनसीसी क्लास के दौरान वीडियो के माध्यम से भी कैडेटों को इसके नुकसान व प्रभावों के बारे में बताया गया. इस दौरान कैडेट्स आकाश कुमार व परी कुमारी गुप्ता ने भी नशामुक्ति पर भाषण के माध्यम से संदेश दिया. कार्यक्रम में 22 झारखंड एनसीसी बटालियन से आए हवलदार सुरेन्द्र कुमार, अंडर ऑफिसर अमन पांडेय, विक्रम सिंह, आयुषी सिंह, सार्जेंट रेशमी, अमरदीप कुमार, अरविंद कुमार व अन्य कैडेट्स उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है