गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन लाख के ब्राउन शुगर के साथ छह युवक हुए गिरफ्तार
तीन लाख के ब्राउन शुगर के साथ छह युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
hazaribagh news, hazaribagh police हजारीबाग : पुलिस ने बुधवार को 34 ग्राम ब्राउन शूगर के साथ छह युवकों को पकड़ा. युवकों के पास से एक कार (जेएच 02 एच-5328), पांच मोबाइल, सात सिगरेट, एक टेंपो, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 105 प्लास्टिक के पाउच व 2800 रुपया नकद बरामद किया गया. यह जानकारी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के कल्लू चौक निवासी तुफैल अहमद, लोहसिंघना के तौसीफ जावेद, मोहम्मद शाहनवाज, अंसार नगर निवासी मोहम्मद आलम व मोहम्मद मारूफ तथा गिद्धौर बीच टोला निवासी दीपक कुमार दांगी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी.
बुधवार को डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गिद्धौर ब्लॉक मोड़ के पास से उक्त लोगों को पकड़ा गया. छापामारी में एसआइ टिकवानंद भगत, एएसआइ राजेश टोप्पो व जिला बल के जवान शामिल थे. ब्राउन शूगर की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जाती है.
मालूम हो कि तीन माह में चार बार पुलिस ब्राउन शूगर बरामद कर चुकी है. वशिष्टनगर थाना, सदर थाना व गिद्धौर थाना क्षेत्र से ब्राउन शूगर के साथ कुछ तस्करों को पकड़ा गया था. पहले उक्त तस्कर अफीम का कारोबार करते थे, लेकिन धीरे-धीरे ब्राउन शूगर बनाने लगे.
15 एकड़ में लगे पोस्ता को किया नष्ट
चतरा. पुलिस व वन विभाग ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाकर सदर थाना क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में पोस्ता नष्ट किया. इस दौरान करिमा व कच्चा लगभग 15 एकड़ में लगे पोस्ता को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व रेंजर सूर्यभूषण कुमार व थाना प्रभारी लव कुमार कर रहे थे. रेंजर ने कहा कि पोस्ता नष्ट अभियान लगातार जारी रहेगा. पोस्ता की खेती करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ वन अधिनियम व एनडीपीएस का मामला दर्ज कराया जायेगा. अभियान में वनपाल टुन्नू प्रसाद, उज्ज्वल कुमार के अलावे काफी संख्या में जिला बल के जवान व वनरक्षी शामिल थे.
Posted By : Sameer Oraon