Hazaribagh News: जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं बनाने का निर्देश
Hazaribagh News: झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति रविवार को दो दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुंची.
Hazaribagh News: झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति रविवार को दो दिवसीय दौरे पर हजारीबाग पहुंची. समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा ने परिसदन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्ष ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. विभिन्न मामलों पर चर्चा की. उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान कार्यों की जानकारी ली.
समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा ने भूमि सुधार विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, खाद्य आपूर्ति, वन विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण, पशुपालन और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विगत वर्षों में किये गये विकास कार्यों, योजनाओं की जानकारी ली.
अधिकारी ने किया पूरे अस्पताल का निरीक्षण
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की स्थिति, सदर अस्पताल में एंटी वेनम, एंटी रेबीज़ की दवा की उपलब्धता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से करने और क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने राजस्व से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त राजस्व की जानकारी ली. अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
डीआरडीए के अधिकारी से मनरेगा योजना की जानकारी ली. उन्होंने भवन, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंताओं से वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी ली. योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिये. माइनिंग से हुई क्षति को पूरा करने के लिए पौधरोपण करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा, जिला स्तरीय कई अधिकारी व कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.