Hazaribagh : थाने से भगाये गये सात ट्रैक्टर को पुलिस ने पिर किया जब्त, विधायक पर भी दर्ज हुआ मामला

बड़कागांव की विभिन्न नदियों से बालू लाद कर आ रहे आठ ट्रैक्टर को कटकमदाग सीओ वीरेंद्र कुमार ने पकड़ा था. इसे कटकमदाग थाना में लाकर रखा गया था. 29 जून को बालू लदे ट्रैक्टर छोड़ने के लिए पैसे के लेनदेन की शिकायत मिलने पर विधायक अंबा प्रसाद थाना पहुंची थी. विधायक अधिकारियों से बात कर रही थी और आठ ट्रैक्टर चालक लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2021 1:51 PM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना से लेकर भागे सात ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. 29 जून को कटकमदाग थाना से बालू लदे आठ ट्रैक्टर चालक लेकर फरार हो गये थे. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि थाना में घटी घटना के बाद दर्ज मामले में विधायक अंबा प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है. विधायक पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है. थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. विधायक द्वारा ट्रैक्टर से अवैध बालू निकासी और पुलिस द्वारा पैसे लेकर छोड़ने का आरोप भी है.

क्या है मामला :

बड़कागांव की विभिन्न नदियों से बालू लाद कर आ रहे आठ ट्रैक्टर को कटकमदाग सीओ वीरेंद्र कुमार ने पकड़ा था. इसे कटकमदाग थाना में लाकर रखा गया था. 29 जून को बालू लदे ट्रैक्टर छोड़ने के लिए पैसे के लेनदेन की शिकायत मिलने पर विधायक अंबा प्रसाद थाना पहुंची थी. विधायक अधिकारियों से बात कर रही थी और आठ ट्रैक्टर चालक लेकर फरार हो गये.

क्या कहती हैं विधायक :

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे पर मामला दर्ज हुआ है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. किसी अधिकारी ने सूचना भी नहीं दी है.

कटकमदाग थाना में दो मामले दर्ज :

कटकमदाग में पहला मामला सीओ वीरेंद्र कुमार के बयान पर 95-21 कांड संख्या के तहत दर्ज हुआ है. इसमें आठ ट्रैक्टर चालक और मालिकों पर ट्रैक्टर से अवैध बालू निकासी, अवैध खनन अधिनियम का आरोप है. दूसरा मामला थाना प्रभारी विपिन यादव के बयान पर 96-21 कांड संख्या के तहत विधायक को आरोपी बनाया गया है. विधायक पर सरकारी काम में बाधा का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version