हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, चलती नहीं रेंगती हैं गाड़ियां

इंद्रपुरी चौक के रोहित कुमार ने बताया कि इन गड्ढों की वजह से गड़ियों की रफ्तार कम हो जाती है और वाहनों का जाम लगना शुरू हो जाता है. प्रत्येक आधे घंटे में इन गड्ढों की वजह से जाम की स्थिति बनती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 1:12 AM

देवनारायण, हजारीबाग:

जिले भर के लोगों के लिए खरीदारी का मुख्य बाजार हजारीबाग है. भीड़-भाड़ के समय पार्किंग और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नगर निगम और पुलिस की होती है. लेकिन हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में इन दोनों जिम्मेदार विभाग गायब है. बाजार की मुख्य सड़कों पर जिसकी मर्जी जहां चाहता है वाहन खड़ा कर खरीदारी करने चला जाता है. इसकी वजह से हजारीबाग शहर के बुढ़वा महादेव चौक, आनंदा चौक, गुरु गोविंद सिंह रोड, मेन रोड, पैगोड़ा चौक, इंद्रपुरी चौक, बंशीलाल चौक, जामा मस्जिद, झंड़ा चौक, कोर्रा चौक, बिरसा मुंडा चौक, कल्लु चौक, पीटीसी चौक सहित शहर के कई चौक में जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन इसे कोई देखने वाला नहीं है.

शहर की कई सड़कें है जर्जर

शहर की कई सड़कें जर्जर हो गयी है. इसमें मजार रोड से इंद्रपुरी चौक, इंद्रपुरी चौक से मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह के पास, नवाबगंज रोड, बड़कागांव रोड, नया बस स्टेंड से ग्वालटोली चौक सहित शहर के कई मुख्य मार्ग की सड़कें जर्जर है. सड़क के बीचोबीच कई जगहों पर गड्ढे हैं. इसके कारण जाम लग रहा है. इंद्रपुरी चौक के रोहित कुमार ने बताया कि इन गड्ढों की वजह से गड़ियों की रफ्तार कम हो जाती है और वाहनों का जाम लगना शुरू हो जाता है. प्रत्येक आधे घंटे में इन गड्ढों की वजह से जाम की स्थिति बनती है. शहर की कई संकरी सड़कें बढ़ती भीड़ के दबाव की सहने की स्थिति में नहीं है.

Also Read: हजारीबाग से लौट रहे राशन व्यवसायी से 4.50 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

इसमें गुरु गोविंद सिंह रोड का नाम पहले आता है. यह सड़क शहर के सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक मार्ग है. जहां पर कई बड़े बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सब्जी बाजार का प्रवेश द्वार है. इसके कारण दिन भर इस सड़क पर जाम बनी रहती है. इस मार्ग में वाहन चलते नहीं बल्कि रेंगते हैं. सब्जी खरीदारी करने आयी महिला लक्ष्मी देवी ने बतायी कि इस मार्ग में प्रवेश कर सब्जी खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से भी आना मुश्किल होता है.

खराब सड़कों को ठीक करने के लिए नगर निगम के कनीय अभियंता को स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया गया है. जल्द सड़कों को ठीक किया जायेगा.

विपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version