Hazaribagh Vidhan Sabha: हजारीबाग विधानसभा सीट पर लगातार दो बार जीते बीजेपी के मनीष जायसवाल

Hazaribagh Vidhan Sabha: हजारीबाग विधानसभा सीट पर लगातार दो चुनावों में बीजेपी के मनीष जायसवाल ने जीत दर्ज की है. जानें कब-कब किसको यहां जीत मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2024 7:07 AM

Hazaribagh Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह हजारीबाग जिले में है और हजारीबाग संसदीय सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में एक है.

2019 में लगातार दूसरी बार जीते भाजपा के मनीष जायसवाल

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग से 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. इसमें एक महिला भी थी. इस वर्ष हजारीबाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मनीष जायसवाल विजेता बने. मनीष जायसवाल को 106208 (49.12 प्रतिशत) वोट मिले थे. कांग्रेस के डॉ रामचंद्र प्रसाद को 54396 (25.16 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर थे. वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 385044 थी. इसमें से 216223 यानी 56.16 प्रतिशत ने मतदान किया था.

2014 में मनीष जायसवाल ने प्रदीप प्रसाद को हराया

हजारीबाग विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के मनीष जायसवाल ने कांग्रेस के प्रदीप प्रसाद को पराजित किया. मनीष जायसवाल को 89675 (44.46 प्रतिशत) वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद को 62546 (31.01 प्रतिशत) वोट मिले थे. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 335843 थी. इसमें से 201708 (60.06 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2009 में सौरभ नारायण सिंह ने देव दयाल को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हजारीबाग विधानसभा सीट पर कुल 273592 मतदाता थे. इसमें 147234 यानी 53.82 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे देव दयाल को कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह ने पराजित कर दिया था. सौरभ नारायण सिंह को 66514 (45.18 प्रतिशत) वोट मिले थे. देव दयाल को 57227 (38.87 प्रतिशत) मतदाताओं का समर्थन मिला था.

2005 में कांग्रेस व IND में हुई तकरार

हजारीबाग निर्वाचन सीट पर वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में कुल 150929 लोगों ने मतदान किया था. कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह को 39431 वोट मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवार ब्रज किशोर जायसवाल को 36366 वोट मिले. सौरभ नारायण सिंह हजारीबाग के विधायक चुने गए और ब्रज किशोर जायसवाल दूसरे नंबर पर रहे. हजारीबाग विधानसभा सीट पर इस चुनाव में 35 लोगों ने किस्मत आजमाई थी.

Also Read

Ramgarh Vidhan Sabha: रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस के बीच होता रहा है मुकाबला

Kharsawan Vidhan Sabha: खरसावां विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार से जीत रहा झामुमो

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा विधानसभा सीट पर नारी शक्ति का बोलबाला, कभी डॉ नीरा यादव, तो कभी अन्नपूर्णा देवी बनीं विधायक

Manika Vidhan Sabha: मनिका विधानसभा में झामुमो का हाल बेहाल, जानें अब तक कौन-कौन जीते

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

Next Article

Exit mobile version