सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को घेरा

हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-522 झुमरा के पास गड्ढे वाली सड़क पर रोज बाइक चालक गिर रहे हैं और छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:33 PM
an image

प्रखंड प्रशासन और एनएच के अधिकारी पहुंचे झुमरा

दारू.

हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच-522 झुमरा के पास गड्ढे वाली सड़क पर रोज बाइक चालक गिर रहे हैं और छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. शनिवार को भी ईश्वर लाइन होटल के सामने करीब आधा दर्जन बाइक चालक सड़क पर बने गड्ढे और पानी में गिर गए. लोगों की मदद से उन्हें उठाकर भेजा गया. यह घटना पिछले तीन दिनों से लगातार घट रही है. खराब सड़क में गिर रहे बाइक चालकों की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी. खबर छपने के बाद दारू बीडीओ हारून रसीद, सीओ नवीन कुलू, थाना प्रभारी सफीक खान, एनएच के सहायक अभियंता दीप्ती मान सौरभ, कनीय अभियंता मनीष चौधरी पहुंचे. सड़क की जायजा लेने पहुंचे पदाधिकारी को स्थानीय लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा. अधिकारियों की पहल पर झुमरा में खराब सड़क पर डस्ट गिराकर तत्कालीन व्यवस्था बनाकर समस्या का समाधान किया गया. स्थानीय दुकानदार, जनप्रतिनिधि ने पानी निकासी करने के लिए पूर्व में निर्मित नाली को सफाई करने की भी मांग की. सीओ नवीन कुलू ने बताया कि एनएच-522 मुख्य सड़क के दोनों ओर कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया. इसे शीघ्र खाली करायी जायेगी. इसके लिए अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जायेगा.

बारिश खत्म होने के बाद होगी मरम्मत

एनएच के सहायक अभियंता दीप्ती मान सौरभ ने बताया कि हजारीबाग-बगोदर मार्ग में खराब सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर का कार्य पूर्ण हो गया है. करीब 18 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत की जायेगी. बरसात खत्म होते ही सड़क का निर्माण शुरू किया जायेगा. इन्होंने कहा कि दारू से मेरू के अलावा खराब सड़कों की मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version