13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने पिताजी के नाम लिखा पोस्टकार्ड, बताया वोट का महत्व

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कटकमदाग के शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल में पोस्टकार्ड लेखन कार्यक्रम किया गया.

कटकमदाग के शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल में पोस्टकार्ड लेखन कार्यक्रम

हजारीबाग.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कटकमदाग के शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल में पोस्टकार्ड लेखन कार्यक्रम किया गया. चौथी से लेकर आठवीं क्लास के बच्चों ने पोस्टकार्ड लिखकर अपने माता-पिता और परिवारजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान बच्चों ने पत्र लिखकर बताया कि हरेक मत की कीमत क्या है. वोट करके स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. इस कारण हरेक व्यक्ति को वोट देना चाहिए. बच्चों ने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य तभी संपन्न हो सकते हैं जब जनप्रतिनिधि अच्छे हो. जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार मतदाताओं का है. इस कारण अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार को मत देकर लोकसभा भेजें. पोस्टकार्ड लेखन में बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला. सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पोस्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया. बच्चों ने अपने मन की बात को पोस्टकार्ड में लिखकर पोस्ट ऑफिस में पोस्ट भी किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अभिषेक, शमशेर, अर्पिता सेठी, रिशु, शम्पा, राखी, नीरज पांडेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

प्राचार्य मीनाक्षी सिन्हा ने बताया कि पूरे देश भर में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. यह कोशिश की जा रही है अधिक से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे. इसे देखते हुए एक छोटा सा प्रयास सुदूरवर्ती ग्रामीण स्कूल में किया गया है. जहां बच्चों ने पत्र लिखकर अपने माता पिता और परिजनों को मत के अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया है. साथ ही हाल के दिनों में मोबाइल के कारण चिट्ठी लिखने कि परंपरा भी खत्म हो गई थी. एक कोशिश की जा रही है ये बच्चे चिट्ठी लिखना भी सीखे. कुछ इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन या आ गया. जहां दो सौ से अधिक बच्चों ने पोस्ट कार्ड लिखकर मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बने हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें