19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती प्रतियोगिता में हजारीबाग का शानदार प्रदर्शन

25वीं सीनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल एवं महिला राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 29 नवंबर तक पलामू के पीपरा में आयोजित किया था.

1हैज110में- विजेता खिलाड़ियों के साथ विधायक प्रदीप प्रसाद हजारीबाग. 25वीं सीनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाईल, ग्रीको रोमन स्टाईल एवं महिला राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 29 नवंबर तक पलामू के पीपरा में आयोजित किया था. जिसमें राज्य भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में जुगल साहू ने 61 किलो ग्रीको रोमन में गोल्ड मेडल, देवानंद कुमार ने 57 किलो फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, रिया कुमारी ने 53 किलो फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, शंकर कुमार ने 51 किलो फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, अमन कुमार ने 51 किलो फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, सचिन कुमार दास 45 किलो फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, सचिन कुमार 45 किलो ग्रीको रोमन में ब्रॉन्ज मेडल, अमित कुमार 74 किलो फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल, आशीष कुमार यादव 70 किलो फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल, आशीष कुमार 78 किलो फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल, वीरू कुमार 55 किलो ग्रीको रोमन में ब्रॉन्ज मेडल, रिंकू कुमार भोक्ता 70 किलो में ब्रॉन्ज मेडल, सपना कुमारी 45 किलो फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल, मुस्कान कुमारी 51 किलो फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी. कहा कि झारखंड की माटी में प्रतिभा और संघर्ष का अनोखा संगम है. प्रतियोगिता में हमारे क्षेत्र के युवाओं ने अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया है. कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें