हजारीबाग का मुफ्फसिल थाना पंचायत भवन लाखे में शिफ्ट, जब्त संपत्ति भगवान भरोसे
34 वर्ष से भाड़े के मकान में चल रहा मुफ्फसिल थाना 26 जनवरी 2022 को लाखे पंचायत भवन में शिफ्ट हो गया.
34 वर्ष से भाड़े के मकान में चल रहा मुफ्फसिल थाना 26 जनवरी 2022 को लाखे पंचायत भवन में शिफ्ट हो गया. भाड़े के भवन में करोड़ों के जब्त ट्रक, ट्रैक्टर, कार, पिकअप वैन, मोटरसाइकिल, मालखाना में जब्त बंदूक, पिस्तौल, पिस्टल, हजारों लीटर जब्त शराब समेत अन्य सामग्री रखी हुई है.
लाखे पंचायत भवन में मुफ्फसिल थाना संचालित करने में पुलिस को परेशानी होगी. यहां संतरी के लिए मोर्चा, बैरक, पुलिस कर्मियों के लिए रसोई, मालखाना अाैर वायरलेस का टावर नहीं है. ऐसे में मुफ्फसिल थाना संचालित करने में परेशानी होगी. मुफ्फसिल थाना भवन के निर्माण के लिए फोरलेन बाइपास चानो में तीन एकड़ जमीन का चयन किया गया है.
जमीन की चयन प्रक्रिया छह माह पहले कर ली गयी है, लेकिन अभी तक पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. मुख्यालय से हजारीबाग एसपी को नये थाना भवनों के निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. लाखे पंचायत भवन में थाना शिफ्ट करने के कारण थाना क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस थाना क्षेत्र की दूरी तीस किलोमीटर है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
लोगों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए काफी दूरी तय करनी होगी. रांची -हजारीबाग पथ पर 20 किमी की दूरी पर कोई थाना नहीं है. ऐसे में असामाजिक तत्वों, आपराधिक व नक्सल गतिविधियां बढ़ेंगी. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने कहा कि इस भवन से थाना खाली करने का आदेश जारी हुआ है. जब्त सामान की सुरक्षा के लिए इस परिसर में 1-4 का फोर्स प्रतिनियुक्त रहेगा. जब्त सभी सामान को जगह मिलने पर इस भवन से हटा दिया जायेगा. जरूरी सामान को लाखे पंचायत भवन ले जाया जा रहा है. जब तक मुफ्फसिल थाना का अपना भवन नहीं बनेगा, तब तक लाखे पंचायत भवन में थाना संचालित होगा.