21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट की तैयारी के लिए एनसीइआरटी सफलता की कुंजी : डीके सिंह

विद्यार्थी अब कुछ नया पढ़ने का प्रयास न करें

नीट की परीक्षा पर विशेष, एक्सपर्ट ने दी राय

हजाीबाग.

मटवारी टेक्नोविजन सुपर-30 के निदेशक डीके सिंह ने कहा कि 2024 नीट की परीक्षा पांच मई को ली जायेगी. विद्यार्थियों के पास अब कम ही समय बचा है, विद्यार्थी अब कुछ नया पढ़ने का प्रयास न करें, जो पहले से पढ़े हैं बस उसी का रिवीजन करें और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करने का प्रयास करें. साथ ही स्पीड एक्यूरेसी पर विशेष बल दें. 11वीं को नजरअंदाज न करें, क्योंकि 50-55 प्रतिशत प्रश्न 11वीं से ही पूछे जाते हैं. खाली समय में ज्यादा से ज्यादा बायोलॉजी को पढ़ें, केमिस्ट्री स्कोरिंग पेपर है. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को भी अच्छी तरह से देख लें, फिजिक्स को अक्सर विद्यार्थी नजरअंदाज करते हैं, क्योंकि इसमें दिमाग का सही इस्तेमाल होता है. 600 से ज्यादा अंक लाने के लिए फिजिक्स को ठीक करना ही होगा. ज्यादा प्रकाशन के बुक में न फंसें. बस एनसीइआरटी को लाइन बाइलाइन पढ़ लें. सफलता आपकी कदम चूमेगी. फिजिक्स के इन चैप्टरों का गहन अध्ययन करें-1. मॉडर्न और सेमीकंडक्टर (10- 12 प्रश्न) 2. यूनिट्स एंड मेजरमेंट (3-4 प्रश्न) 3. करेंट इलेक्ट्रिसिटी (4-5 प्रश्न) 4. रोटेशन (2-3 प्रश्न) 5. पोटेंशियल और कैपेसिटर (3-4) 6. रे ऑप्टिक्स (2 प्रश्न) 7. इएमडब्ल्यू (2-3) फिजिक्स के इन चैप्टर से 100-120 अंक प्राप्त किया जा सकता है. केमेस्ट्री के लिए ऑर्गेनिक से जीओसी-1 और जीओसी-2 जबकि फिजिकल से इलेक्ट्रो थर्मोडायनामिक्स और इक्यूलिब्रयम जबकि इन ऑर्गेनिक से केमिकल बॉन्डिंग और कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, इसी प्रकार बायोलॉजी के 11वीं से एनिमल फिजियोलॉजी और प्लांट फिजियोलॉजी, एनिमल किंग्डम और सेल जबकि 12वीं से जेनेटिक्स और इकोलॉजी पर विशेष पकड़ बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें