23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहर्रम मेला में हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : थानेदार

तीन दिवसीय छड़वा मोहर्रम मेला 15 जुलाई से शुरू होगा. कई गांवों के अखाड़े मेला स्थल पहुंचकर करतब दिखायेंगे.

मेले में लगा तड़ित चालक, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कटकमसांडी.

तीन दिवसीय छड़वा मोहर्रम मेला 15 जुलाई से शुरू होगा. कई गांवों के अखाड़े मेला स्थल पहुंचकर करतब दिखायेंगे. अखाड़े के सदस्य गगनचुंबी धरहरा निसान के साथ छड़वा मुहर्रम मैदान में पहुंचेंगे. इधर, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहली बार मेला स्थल पर तड़ित चालक लगाने की व्यवस्था की गयी है. जबकि मेला स्थल में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. पेलावल ओपी प्रभारी साहिना परवीण ने बताया कि मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेगी. महिला-पुरुष बल के जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेले में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

छड़वा मोहर्रम कमेटी की ओर से मेला स्थल में वोलेंटियरों की मदद ली जायेगी. सभी अखाड़ाधरी अपने-अपने अखाड़ा में शांति व्यवस्था बनाने के लिए तैयार रहेंगे. सदर मो मुख्तार ने बताया कि 15 से 17 जुलाई तक छड़वा में मोहर्रम मेला का आयोजन होगा. वर्षों से चली आ रही कौमी एकता को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कमेटी के सचिव बाबर अंसारी, प्रवक्ता साजिद अली खान, अनवारूल हक, महबूब आलम, राजू खान, अकबर अंसारी, दरोगा अंसारी, जमशेद खान, एजाज, फिरोज खान, अफताब आलम, शाहजहां भी मेला को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें