स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी: विधायक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में लगा स्वास्थ्य मेला
.::ओके:: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में लगा स्वास्थ्य मेला बरकट्ठा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, सीओ सह बीडीओ श्रवण कुमार झा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज, सीडीपीओ नीलू रानी, स्वास्थ्य मंत्री पंसस यूसुफ अंसारी, पंसस मंजू देवी, पंसस प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. विधायक अमित यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गयी है, जिसमें अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए तीन साल तक पांच-पांच हजार रुपये देने की योजना है. मौके पर विधायक ने फाइलेरिया के एक मरीज को स्टैंड व किट तथा एक अन्य मरीज को स्टैंड दिया. डाॅ रत्ना रानी ने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील की. इस अवसर पर डाॅ निशात बेक, डाॅ जसीम खान, डाॅ फातमा खातून, डाॅ प्रणिता प्रिया, प्रधान लिपिक सोनी रविदास, बीपीएम रंजीत सिंह, स्वास्थ्य मैनेजर पंकज कुमार, भवेश कुमार, बीटीटी प्रकाश पंडित, सहिया साथी गुंजा देवी, पूनम देवी, मोईन अंसारी, धमेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है