शिविरों में 128 मरीजाें की हुई स्वास्थ्य जांच
निगम क्षेत्र के तीन हेल्थ वेलनेस सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
हजारीबाग.
निगम क्षेत्र के तीन हेल्थ वेलनेस सेंटर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. करीब 128 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसमें कोनिहूर गली हेल्थ वेलनेस सेंटर में 46, कोलघट्टी में 60 और पतरातू के शिविर में 22 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई़ सभी मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गयी. मरीजों की जांच डॉ तहसीन, डॉ लवलीना पांडेय, डॉ जसदीप कौर ने की. जांच के बाद मरीजाें के बीच दवा का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. शिविर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश पर लगाया गया था. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए पांच जगहों पर हेल्थ वेलनेस सेंटर खोला गया है, जहां प्रतिदिन डॉक्टर व कर्मी बैठेंगे़ शहर के लोग अपना इलाज अपने वार्ड में ही करा सकते हैं. इस केंद्र पर नि:शुल्क जांच व दवा उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है