शराब तस्करी पर चल रहा लुका छिपी का खेल
जगह बदल-बदल कर शराब बनाने एवं पैंकिंग कर तस्करी कर रहें है.
चौपारण. प्रखंड में शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. तस्कर और प्रशासन के बीच तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चल रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग नियमित छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं, पर तस्कर नये-नये तरीके अपना कर जगह बदल-बदल कर शराब बनाने एवं पैंकिंग कर तस्करी कर रहें है. पुलिस ने 25 दिसंबर को महुआबाद गांव में गुप्त सूचना पर छापामारी कर एक घर से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, रैपर सहित कई सामान बरामद किये थे. इसमें संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बिहार सीमा से सटा होने के कारण चौपारण में शराब की तस्करी बढ़ी है. प्रशासन ने कई तस्करों की गिरफ्तारी के साथ बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. गांवों और सीमावर्ती इलाकों में तस्कर शराब की सप्लाई करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारोबार में काफी संख्या युवा वर्ग शामिल है. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर प्रशासन का सहयोग करें. सूचना गोपनीय रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है