भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21-27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस को लेकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी थाना व पिकेट को हाई अलर्ट किया है. जिले के सभी सरकारी संस्थान, पुल, पुलिया, सड़क, रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी रखने काे कहा है. अपर पुलिस महानिदेशक झारखंड सशस्त्र ने जिले के सभी एसपी व सभी समादेष्टा को अपने -अपने जिला में सतर्कता बरतने को कहा है.
हजारीबाग जिले में विष्णुगढ़, चुरचू, आंगो, बड़कागांव, केरेडारी, कटकमसांडी, चौपारण, इचाक, बरकट्ठा अति नक्सलवाद क्षेत्र है. इन क्षेत्रों में नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी ने सभी संवेदनशील इलाके में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के फोर्स को लगाया है. अति संवेदनशील इलाके में एंटी लैंड माइंस वाहन को भी तैनात किया गया है.
एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि जिले के सभी अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. नक्सल क्षेत्र में एंटी लैंड माइंस वाहन से पुलिस जवानों को लगातार गश्ती के लिए तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, जैप व अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है.