हिमाचल प्रदेश के निदेशक ने मत्स्य पालन का निरीक्षण किया

बरही प्रखंड के बुंडू में चल रहे केज कल्चर परियोजना का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:24 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड के बुंडू में चल रहे केज कल्चर परियोजना का निरीक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक मत्स्य पालन विवेक चंदेल ने शुक्रवार को किया. उनके साथ सहायक निदेशक मत्स्य पालन, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य अनुदेशक डॉ प्रशांत कुमार दीपक, मत्स्य कृषक, सहयोगी व किसान उपस्थित थे. यह परियोजना राज्य योजना और डीएमएफटी मद के तहत चलायी जा रही है. इस परियोजना का उद्देश्य जल क्षेत्रों का उपयोग कर मछली उत्पादन बढ़ाना और स्थानीय समुदायों को रोजगार देना है. निदेशक ने केज कल्चर की प्रक्रिया, रखरखाव, संचालन और मछलियों के बिक्री से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. परियोजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद किया. उनके अनुभवों व सुझावों को समझा. निदेशक ने कहा कि इसे अन्य राज्यों में लागू करने के लिए मॉडल परियोजना के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा. यह परियोजना राज्य सरकार की योजना और डीएमएफटी फंड से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version