डिवाइन पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस मनाया

गंगपाचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 6:27 PM
an image

बरकट्ठा.

गंगपाचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया. बच्चों में कविता पाठ, भाषण, सुलेख लेखन, कविता लेखन, हिन्दी व्याकरण, नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ निदेशक आइपी भारती ने किया. उन्होंने कहा कि हिन्दी भारत को जोड़ने वाली भाषा और हमारे स्वाभिमान, परम्परा, सभ्यता की प्रतीक है. प्राचार्या स्वाती रंजन ने कहा कि भाषा देश की गरिमा होती है. हिन्दी शिक्षक मुरलीधर महतो ने हिन्दी के क्रमवार विकास के इतिहास पर अपने विचार प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में अंकिता कुमारी, आर्या ज्योति कुमारी, संदीप कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, संगम कुमार, विद्या भारती, शाहिन प्रवीन, चांदनी कुमारी, मुस्कान खातून, अस्मिता कुमारी, अमित कुमार, किरण कुमारी, राखी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रशांत कुमार, मृत्युंजय शर्मा, कनक लता, अंजली यादव को विजय घोषित किया गया. सफल बनाने में अनील उपाध्याय, कुलदीप पासवान, रूबी खातुन, सुलेखा मोदी, संजय यादव, अविशेष कौशल, अजय मंडल, पूनम कुमारी, मानती लकड़ा, राधा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version