हजारीबाग.
दामोदर घाटी निगम राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ओर से हिन्दी दिवस मनाया गया. निबंध, आलेख, भाव पल्लवन, कम्प्यूटर पर हिंदी टंकण प्रतियागिता हुई. प्रतियोगिता हिंदी भाषी व अन्य भाषी के लिए अलग-अलग आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीवीसी के निदेशक संजय कुमार, मुख्य वक्ता मनमथ नाथ मिश्र, अमित कुमार शील, डॉ अशोक कुमार थे. निदेशक कहा कि हजारीबाग परियोजना में हिंदी के प्रचार-प्रसार में कम्प्यूटर और अन्य नयी तकनीक का महत्वरपूर्ण योगदान है. मुख्य वक्ता मनमथनाथ मिश्र ने कहा कि हिंदी, जो हमारे देश की राजभाषा है, सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान की अभिव्यक्ति है. मौके पर सुमन भौमिक, सुजीत नारायण, दीपक कुमार, विकास कुमार, अमन रजत पुर्ति, रविन्द्र मुंडा, एके मौर्या, धीरज कुमार, मदन कुमार, संदीप पाल, गुरूपदो राय, शंकर सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है