पटना से बोकारो जा रहे बाइक सवार को हाइवा ने मारी ठोकर

कोनहराखुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 1.45 बजे सडक दुर्घटना में सीसीएल में कार्यरत इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 5:41 AM

बरकट्ठा : कोनहराखुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 1.45 बजे सडक दुर्घटना में सीसीएल में कार्यरत इंस्पेक्टर व उनकी पत्नी की मौत हो गयी. घटना जीटी रोड पर मस्जिद के समीप घटी. बरही की ओर से आ रही ग्लैमर मोटर साइकिल (जेएच-09एफ-1091) को विपरीत दिशा से आ रहे पत्थर लदे हाइवा (बीआर-02जीबी-4085) ने चपेट में ले लिया.

हादसे में बाइक चालक पटना के दीदारगंज फतेहपुर थाना निवासी सुरेश पासवान (60) पिता-भगवान पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी सीता देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. सुरेश पासवान बोकारो में सीसीएल कोल कंपनी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. वह पत्नी के साथ बाइक से पटना से बोकारो जा रहे थे. घटनावाले स्थान पर सड़क निर्माण के कारण एक तरफ के मार्ग को बंद कर दिया गया है. इस कारण एक ही ओर से वाहनों की आवाजाही हो रही है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version