हाइवा-ट्रक की टक्कर,में चालक की मौत

ट्रक में फंसा रहा शव, मशक्कत के बाद निकाला गया शव

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 8:03 PM

बड़कागांव . बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ना घाटी के पास त्रिवेणी का कोयला लदा एक हाइवा एवं 12 चक्का ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी घायल हो गया. घटना 27 नवंबर सुबह करीब 4:30 बजे की है. सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृतक की पहचान कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल व्यक्ति नारायण कुमार है. घायल नारायण कुमार एवं हाइवा चालक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. क्या है मामला: ग्रामीणों के अनुसार, एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगा हाइवा कोयला लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था. वही विपरीत दिशा हजारीबाग से बड़कागांव की ओर सरिया लदा हुआ ट्रक आ रहा था. बुढ़ना घाटी के पास हाइवा एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. चालक कुंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक का शव ट्रक में ही फंस गया था, जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया. हालांकि दुर्घटना के बाद लोग सड़क जाम की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हो गये. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों नो एंट्री का बड़े वाहनों द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. यही कारण है कि आये दिन हजारीबाग-बड़कागांव रोड में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version