ओवर ऑल चैंपियन बना हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग
हॉली क्रॉस में दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का समापन
लीउओके:खेलकूद : हॉली क्रॉस में दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का समापन
: निरंतर कोशिश करने वाले सफल अवश्य होंगे: आइजी :::::हेडिंग16हैज8में- शील्ड के साथ विजेता प्रतिभागी
क्विज में कक्षा छह से आठ में हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग, घाटोटांड़ एवं रांची के विद्यालय के बच्चों ने जीत दर्ज की. कक्षा नौंवी से 12वीं में हॉली क्रॉस स्कूल हजारीबाग, घाटोटांड़ एवं बोकारो के बच्चों ने जीत दर्ज की. फायरलेस कुकिंग में कक्षा छह से आठ में घाटोटांड़, रांची एवं भुरकुंडा स्कूल विजेता बना. कक्षा नौवीं से 12वीं में हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची और संत माइकल मूकबधिर स्कूल हजारीबाग विजेता रहा. बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट हिंदी मिडियम स्कूल में कक्षा छह से आठ में रांची, हजारीबाग और डांटो, कक्षा नौंवी से 12वीं में कुजू, काटुकोना, हजारीबाग एवं चांडिल, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल में कक्षा छह से आठ में जमशेदपुर, घाटोटांड़ एवं चंदनकियारी, कक्षा नौंवी से 12वीं में हजारीबाग, घाटोटांड़ व रांची, ग्रुप डांस प्रतियोगिता हिंदी मीडियम स्कूल में काटुकोना, रांची एवं डांटों, ग्रुप डांस प्रतियोगिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में घाटोटांड़, रांची और चंदनकियारी, ग्रुप सांग प्रतियोगिता हिंदी मीडियम स्कूल में काटुकोना, महुआडांड़ एवं हजारीबाग, ग्रुप डांस प्रतियोगिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में हजारीबाग, चंदनकियारी और रांची विजेता रहा. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चांडिल विजेता बना. बालिका वर्ग में संत टेरेसा गर्ल्स प्लस टू स्कूल महुआडांड़ की टीम ने जीत दर्ज की. वॉलीबॉल बालक वर्ग में हजारीबाग, बालिका वर्ग में बोकारो, खो-खो बालक वर्ग में चंदनकियारी, बालिका वर्ग में हजारीबाग विजेता बने. विज्ञान प्रदर्शनी में हजारीबाग, रांची तथा संत रॉबर्ट गर्ल्स हाई स्कूल हजारीबाग ने जीत दर्ज की.
मुख्य अतिथि कहा कि विजेता तो प्रसन्न होते ही हैं, लेकिन हारने वाले निरंतर कोशिश करते रहे. उनको सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है