:बाइक से ड्यूटी जा रहे थे शंकर मेहता इचाक. उरुका गांव के होमगार्ड जवान 32 वर्षीय शंकर मेहता (पिता छोटन मेहता) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना 24 दिसंबर को उरीमारी थाना क्षेत्र में घटी थी. वे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे. इसी क्रम में घटना घटी. शंकर मेहता जेएम कॉलेज उरुका के प्राचार्य बसंत मेहता के छोटे भाई थे. पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को उनका शव उनके पैतृक गांव इचाक थाना क्षेत्र के उरूका गांव लाया गया. शव देखते ही पत्नी संगीता देवी, दो छोटे बच्चे, पिता छोटन महतो, माता, भाई बसंत मेहता की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बुधवार को उरूका श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि पिता छोटन महतो ने दी. इनके निधन पर बटेश्वर मेहता एवं पूर्व मुखिया सुनील मेहता ने शोक व्यक्ति किया है. मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं परिजनों को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है