बाबा साहब पर टिप्पणी के विरोध में गृहमंत्री का पुतला दहन
बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा थे.
इचाक. इचाक के युवा नेताओं ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा थे. उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी न केवल दलित समाज, बल्कि पूरे देश का अपमान है. पुतला दहन कार्यक्रम में गौतम कुमार, सुजीत कुमार, प्रो राजेंद्र यादव, पंकज कुमार दास, कमल कुमार दास, रूपेश कुमार, टिंकू कुमार, रिंकू कुमार, चंदन कुमार, मेघनाथ कुमार, रोहित कुमार, सरोज कुमार, प्रकाश रविदास, छत्रु रविदास, केशव रविदास, और रामवृक्ष रविदास शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है