होम वोटिंग नौ मई से 14 मई तक्र, 22 मतदान दल का गठन

लोकसभा आम चुनाव में होम वोटिंग के लिए कार्मिक कोषांग हजारीबाग ने मतदान दल का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 5:51 PM

हजारीबाग. लोकसभा आम चुनाव में होम वोटिंग के लिए कार्मिक कोषांग हजारीबाग ने मतदान दल का गठन किया है. इसमें 22 मतदान दल का गठन हुआ है.. टीम में माइक्रो ऑब्जर्रवर, मतदान कर्मियों के साथ वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा कर्मी रहेंगे. होम वोटिंग नौ मई से 14 मई तक निर्धारित की गई है. होम वोटिंग की सुविधा मतदाताओं को दी जा रही है. जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 हो एवं 85 या उससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ मतदाता जो बूथ में जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं उन्हें घर से मतदान करने का मौका दिया जा रहा है. घर से मतदान करने वालों की सूची तैयार कर ली गयी है. मतदान के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए इन वोटर्स की सूची पार्टी उम्मीदवारों के साथ साझा किया जायेगा. घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के पास बैलेट पेपर को सुरक्षित रख दी जायेगी. इन मतदान पत्रों के गिनने की प्रक्रिया सामान्य मतों की गिनती के दौरान होगी. हजारीबाग में पांचवें चरण में मतदान होगी. होम वोटिंग कराये जाने की तिथि नौ मई से 14 मई तक तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version