Loading election data...

कैसे हो काम, कैसे होगा विकास, हजारीबाग में अपर समहर्ता, सीओ, सीडीपीओ व एमओ का पद रिक्त

हजारीबाग जिले में अपर समाहर्ता, डीटीओ, आरटीओ का पद खाली है. जिले के छह प्रखंड में सीओ का पद खाली है. बड़कागांव प्रखंड में पिछले दस माह से बीडीओ का पद खाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 6:05 AM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में अपर समाहर्ता, डीटीओ, आरटीओ का पद खाली है. जिले के छह प्रखंड में सीओ का पद खाली है. बड़कागांव प्रखंड में पिछले दस माह से बीडीओ का पद खाली है. बडकागांव में कोयला खनन के तहत डीएमएफटी का करोड़ों रुपया इस प्रखंड में खर्च होना है. 11 प्रखंडों में सीडीपीओ और 13 प्रखंड में एमओ नहीं है. दारू प्रखंड का निर्माण वर्ष 2008 में हुआ है. उस समय से सीओ, एमओ, सीडीपीओ और अंचल निरीक्षक का पद खाली है.

हजारीबाग जिले के 16 प्रखंडों में कई अधिकारियों के पद रिक्त होने से एक अधिकारी चार-चार प्रखंड के प्रभार में हैं. इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. एमओ चार-चार प्रखंड के प्रभार में हैं. सप्ताह-सप्ताह भर प्रखंड के लोग प्रखंड मुख्यालयों में इंतजार एमओ के आने का करते हैं. इसी तरह पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद खाली रहने से कृषि कार्य व किसान परेशान हो रहे हैं.

हजारीबाग जिले में प्रखंडवार अधिकारियों के रिक्त पद

प्रखंड बीडीओ सीओ सीडीपीओ एमओ

बडकागांव नहीं हां नहीं नहीं

केरेडारी हां हां नहीं नहीं

कटकमदाग हां नहीं नहीं नहीं

कटकमसांडी हां हां हां नहीं

दारू हां नहीं नहीं नहीं

चौपारण हां हां नहीं नहीं

पदमा हां नहीं नहीं नहीं

बरकट्ठा हां हां नहीं नहीं

इचाक हां हां हां नहीं

बरही हां हां हां नहीं

सदर हां नहीं हां हां

चुरचू हां नहीं हां नहीं

चलकुशा हां नहीं नहीं हां

डाडी हां नहीं नहीं नहीं

टाटीझरिया हां हां नहीं नहीं

विष्णुगढ हां हां नहीं हां

Next Article

Exit mobile version