हजारीबाग में सौ साल पुराना बरगद पेड़ गिरा, दस हजार की आबादी अंधेरे में
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 10.30 बजे पेड़ गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग बाहर निकल गये. पेड़ गिरने के कारण शिवपुरी मुहल्ले सहित शहर कई मुख्य मार्ग बंद हो गया है
हजारीबाग : लोहसिंघ-शिवपुरी मार्ग स्थित इमामबाड़ा के पास लगभग 100 साल पुराना बरगद का पेड़ रास्ते पर गिर गया. पेड़ 19 नवंबर की रात लगभग 10.30 बजे गिरा. इससे शहर के दस हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. लोहसिंहना, शिवपुरी न्यू एरिया की बिजली गुल हो गयी. पेड़ गिरने से बिजली के 10 पोल गिर गये. इससे पूरा शिवपुरी, लोहसिंघाना और न्यू एरिया का बड़ा भाग अंधकार में डूब गया.
Also Read: हजारीबाग का लोटवा डैम और चमेली झरना बना डेंजर जोन, अब तक हुए कई बड़े हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 10.30 बजे पेड़ गिरने की आवाज से आसपास के घरों के लोग बाहर निकल गये. पेड़ गिरने के कारण शिवपुरी मुहल्ले सहित शहर कई मुख्य मार्ग बंद हो गया है. शिवपुरी की जनता को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग को इसकी सूचना मुहल्ले वासियों ने दे दी है. सहायक अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की बिजली जल्द बहाल कर दी जायेगी.