24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से मुखिया समेत तीन सौ लोग बीमार, एक की मौत

बरकट्ठा प्रखंड में अज्ञात बीमारी से सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं. इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

वायरल फीवर के लक्षण लोगों में दिख रहा, उचित जांच व इलाज होगा : डॉ जसीम प्रतिनिधि, बरकट्ठा बरकट्ठा प्रखंड में अज्ञात बीमारी से सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं. इससे एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के साहू टोला और डाकडीह में अज्ञात रोग से मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत समेत सैकड़ों लोग बीमार हैं. बसंत साव ने बताया कि इस अज्ञात रोग के कारण सभी के घर में चार-पांच व्यक्ति बीमार हैं. पिछले तीन-चार दिनों में इस रोग से लोग बीमार होने लगे हैं. बीमारी का कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. कहा स्वास्थ्य विभाग को दो दिन पूर्व ही इसकी सूचना दी गयी थी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में पैर दर्द शुरू होता है, इसके बाद घुटना दर्द, माथा दर्द, बदन दर्द और बुखार आ जाता है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग कि टीम गांव पहुंचकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की. इस बाबत डॉ जसीम अख्तर ने बताया कि यह संभवतः वायरल बीमारी है. अब इसकी जांच चलेगी और सभी पीड़ित लोग का उचित इलाज किया जायेगा. मुखिया प्रमिला देवी ने कहा हमारे टोला में मुख्य रूप से जीवलाल साव, रामचंद्र साव, जानकी साव, खीरो साव, परम साव, राम अवतार कसेरा, संतोष कसेरा का पूरा परिवार समेत तीन सौ लोग बीमार हैं. मालूम हो कि इस अज्ञात बीमारी के कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा निवासी उत्तम साव 40 वर्ष पिता महावीर साव की बुखार लगने के पश्चात इलाज के दौरान रिम्स (रांची) में मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें